Cleanliness and purity campaign of Lord Mahavir: भगवान् महावीर का स्वच्छता और शुद्धता अभियान

तीर्थंकर

भगवान् महावीर (Lord Mahavir) का स्वच्छता और शुद्धता अभियान

Cleanliness and purity campaign of Lord Mahavir

प्रो अनेकांत कुमार जैन*

भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान आन्दोलन से स्वच्छता ने हमारी भारतीय संस्कृति  के गौरव को पुनः स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है  | भारतीय समाज में इसी तरह का स्वच्छता अभियान भगवान् महावीर (Lord Mahavir) ने ईसा की छठी शताब्दी पूर्व  चलाया  था  | उस अभियान को हम शुद्धता का अभियान कह सकते हैं  |

दो प्रकार की शुद्धता 

भगवान् महावीर (Lord Mahavir) ने दो तरह की शुद्धता की बात कही -1. अन्तरंग शुद्धता 2. बहिरंग शुद्धता  | क्रोध, मान, माया,लोभ ये चार कषाये हैं  | ये आत्मा का मल-कचड़ा  है  | भगवान् महावीर (Lord Mahavir) ने मनुष्य में सबसे पहली आवश्यकता इस आंतरिक कचड़े को दूर करने की बतायी | उनका स्पष्ट मानना था की यदि क्रोध, मान, माया, लोभ और इसी तरह की अन्य हिंसा का भाव आत्मा में हैं तो वह अशुद्ध है और ऐसी अवस्था में बाहर से चाहे कितना भी नहाया-धोया जाय, साफ़ कपडे पहने जायें वे सब व्यर्थ हैं, क्यों कि किसी पशु की बलि देने से पहले उसे भी नहलाया-धुलाया जाता है, पुजारी भी नहाता है और उस पशु की पूजा करता है  |

 पापी का नहाना-धोना,स्वच्छता आदि सब पाखण्ड है

भगवान् महावीर (Lord Mahavir) का मानना था की उस निर्दोष प्राणी के जीवन को समाप्त करने का और प्रसाद में उसके रक्त और मांस सेवन का अभिप्राय तुम्हारे मन में है तो ऐसे पापी का नहाना-धोना,स्वच्छता आदि सब पाखण्ड हैं, अधर्म है | समाज में हिंसा हर जगह होती है  | उसके अहिंसक समाधान भी धैर्य पूर्वक खोजे जा सकते हैं किन्तु जब धर्म के नाम पर ही हिंसा होने लगे तो इससे बड़ी सामाजिक गन्दगी कुछ नहीं हो सकती  | उन्होंने समाज से इस प्रकार की गन्दगी को हटाने का संसार का सबसे बड़ा ‘स्वच्छता-अभियान’ प्रारंभ किया |

भारत में पवित्र वैदिक संस्कृति को यज्ञादि में पशु बलि प्रथा ने विकृत कर रखा था  | भगवान् महावीर (Lord Mahavir) से पूर्व तेइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ ने राजकुमार अवस्था में एक तापस ऋषि को यज्ञ के लिए लकड़ी जलने से यह कहकर मना किया कि इसके भीतर एक सर्पयुगल रहता है | मना करने के बाद भी ऋषि ने क्रोध में वह लकड़ी जलाई और काफी अनुरोध पर जब लकड़ी चीरकर देखी गयी तो उसमें झुलसे हुए सर्प युगल निकले और उनका प्राणांत हो गया  | उसके बाद भगवान् महावीर (Lord Mahavir) ने भारतीय समाज में फैली तमाम बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया  |

स्वच्छता और शुद्धता में फर्क

भगवान् महावीर (Lord Mahavir) के अभियान का यदि हम अभिप्राय समझें तो यह अभिव्यक्त होता है कि ‘शुद्धता’ एक व्यापक दृष्टिकोण है जिसका एक अंग है ‘स्वच्छता’ |अगर आपके भीतर जीवों के प्रति मैत्री, करुणा, दया या अहिंसा का भाव नहीं है और आप बाहरी साफ़-सफाई सिर्फ इसलिए करते हैं कि स्वयं आपको रोग न हो जाये तो यह ‘स्वच्छता’ है किन्तु इस क्रिया में आप साफ़-सफाई इसलिए भी करते हैं कि दूसरे जीवों को भी कष्ट न हो, सभी स्वस्थ रहें, जीवित रहें तो अहिंसा का अभिप्राय मुख्य होने से वह ‘शुद्धता’ की कोटि में आता है |

संयम का उपकरण

जैन साधु हमेशा मयूर पंख की एक पिच्छी साथ में रखते हैं | किसलिए? जब वे चलते हैं, बैठते हैं, या कोई ग्रन्थ आदि कहीं पर रखते हैं तो पहले मयूर पिच्छी से उस स्थान को एक बार बुहार लेते हैं | जगह की सफाई करके ही वहां बैठते हैं | सामान्य जन को एक बार लगेगा कि यह मयूर पिच्छी, साफ़-सफाई का उपकरण (झाडू) है; लेकिन जैन आगमों में इसे ‘संयम का उपकरण’ कहा है | कार्य सफाई का है लेकिन उद्देश्य यह है कि यदि बिना साफ किए वहाँ बैठ जायेंगे तो वहाँ दृश्य-अदृश्य, स्थूल, सूक्ष्म जीवों को वेदना हो सकती है, उनका प्राणांत हो सकता है अतः मयूर पंख की पिच्छी से विनम्रता पूर्वक उन्हें वहाँ से अलग कर दें तो हिंसा नहीं होगी |अब इस कार्य के लिए झाडू भी रखी जा सकती थी; किन्तु मयूर पंख की अत्यंत कोमलता के कारण ही पिच्छी को चुना गया | मयूर पिच्छी से जब सूक्ष्म जीवों को भी वहाँ से हटाया जाता है तो उसकी कोमलता से उन्हें बहुत अल्प कष्ट ही होता है |भगवान् की अत्यंत करुणा से युक्त ऐसा अभियान ‘शुद्धता’ का था जिसमें स्वच्छता तो स्वभाव से गर्भित रहती ही है |वे सच्चे साधु के लिए मठ-आश्रम बनाने के भी खिलाफ थे | उनका मानना था कि जब-जब साधुओं ने मठ व आश्रम बनाये हैं, तब तब वे संसार में फंसे हैं | मठों-आश्रमों को अनाचार का केंद्र बनते देर नहीं लगती |

जागरूकता ही धर्म है

भगवान् महावीर (Lord Mahavir) के प्रथम शिष्य गौतम गणधर ने हर बात पर अहिंसा-अहिंसा सुनकर एक बार उनसे पूछा हे भगवन्-

कहं चरे कहं चिट्ठे कहमासे कहं सए  |
कहं भुंजतो मासंतो पावं कम्मं न बंधई  | |’

अर्थात् कैसे चलें? कैसे खड़े हों? कैसे बैठे? कैसे सोएं? कैसे खाएं? कैसे बोलें? जिससे पापकर्म का बंधन न हो | तब इस प्रश्न का समाधान करते हुए एक बार भगवान् महावीर (Lord Mahavir) ने कहा-

जयं चरे जयं चिट्ठे जयमासे जयं सए  |
जयं भुंजन्तो भाजन्तो पावकम्मं न बंधई  | |’

अर्थात् सावधानीपूर्वक चलो, सावधानीपूर्वक खड़े हो, सावधानीपूर्वक बैठो, सावधानीपूर्वक सोओ, सावधानीपूर्वक खाओ और सावधानी से वाणी बोलो तो पाप कर्म बंधन नहीं होता |कहने का तात्पर्य क्रिया का निषेध नहीं है बल्कि हर किया के साथ यात्नाचार सम्मिलित हो- यह अपेक्षा है | आप अपनी हर क्रिया में इतनी सावधानी रखें कि दूसरे जीवों की विराधना न हो, कष्ट न हो तो उस क्रिया में पाप बंध नहीं होगा |

आज भी जैन मुनि यत्र-तत्र कहीं भी आहार नहीं लेते | गृहस्थ लोग अपने चौके (रसोई) को पहले पूर्णतः शुद्ध करते हैं, उस दिन वे शास्त्रीय पद्धति से शुद्ध आहार का निर्माण करते हैं तथा स्वयं ग्रहण करने से पहले पूर्व किन्हीं मुनिराज को आहार हेतु निमंत्रित करते हैं, मुनिराज भी पहले उससे संकल्प करवाते हैं कि ‘मन शुद्धि, वचन शुद्धि, काय शुद्धि आहार जल शुद्ध है,’ तभी वे उसके यहाँ मात्र एक समय पाणी-पात्र में खड़े होकर थोड़ा सा आहार ग्रहण करते हैं |इसी बीच यदि कहीं भी कोई साफ़-सफाई में अशुद्धता उन्हें दिखाई दे जाये तो उसे वे अंतराय (विघ्न) जानकार आहार त्याग कर देते हैं |

जैनधर्म में अहिंसा

जैनधर्म में अहिंसा पर अत्यधिक बल दिया गया है; किन्तु गृहस्थ जीवन में कुछ हिंसाएं न चाहते हुए भी हो जाती हैं अतः कहा गया है कि गृहस्थ व्यक्ति ‘आरंभी हिंसा’ का पूर्ण त्यागी नहीं होता | यह आरंभी हिंसा वही है जो घर-मोहल्ले की साफ़-सफाई, झाडू, बुहारी इत्यादि कार्यों में हो जाती हैं, एक गृहस्थ व्यक्ति को साफ़-सफाई रखना ही चाहिए यह उसका परम कर्तव्य है, धर्म है, बस इतना जरूर कहा गया है कि वह इस साफ-सफाई में भी हिंसा की अल्पता रखे और प्रयास करे कि जीवों को कम से कम कष्ट हो | पहले वह अहिंसक उपायों से ही स्वच्छता रखने का अधिक प्रयास करे  | अहिंसा का विवेक साथ में रहेगा तो ‘स्वच्छता’ ‘शुद्धता’ द्वारा अलंकृत हो जायेगी |

महावीर (Lord Mahavir) गंदगी साफ़ करने ज्यादा बल नहीं देते

Lord Mahavir

महावीर (Lord Mahavir) गंदगी साफ़ करने ज्यादा बल नहीं देते बल्कि वे वह बात करते हैं जिससे गंदगी पैदा ही न हो | गंदगी साफ़ करना तो मजबूरी है ,जैन परंपरा में उसे मजबूरी माना गया है | कई स्थलों पर तो साफ़ सफाई करने के बाद प्रायश्चित्त का विधान है क्यों कि गंदगी साफ़ करेंगे तो हिंसा होगी |आलोचना-पाठ में कहा है –

‘‘झाड़ू ले जगा बुहारी | चींटी आदिक जीव विदारी ||’’

पाप धोना कोई उत्कृष्ट बात नहीं है वह मजबूरी है

जैन परंपरा में रोज घर की सफाई करने को भी कहा गया और इसे बहुत अच्छा भी नहीं माना गया | क्यों कि पाप धोना कोई उत्कृष्ट बात नहीं है वह मजबूरी है | महावीर (Lord Mahavir) कहते हैं कि यदि पाप धोने को उत्कृष्ट कार्य मानेंगे तो पाप करने की प्रेरणा मिलेगी | ये वैसा ही है जैसा कि आज कल टेलीविजन पर साबुन के विज्ञापन में कहते हैं कि ‘ दाग अच्छे हैं’ क्यों कि हमारे साबुन से तुरंत धुल जाते हैं | महावीर (Lord Mahavir) कोई साबुन बेचने के पक्ष में नहीं हैं इसलिए वे दाग को अच्छा नहीं कह सकते | उनका मानना है कि सबसे उत्कृष्ट धर्म यह है कि इस तरह रहो कि दाग लगें ही न , ताकि उन्हें धोने की जरूरत न पड़े | पाप धोना हमारी मजबूरी होना चाहिए शौक नहीं | ठीक यही बात महावीर (Lord Mahavir) स्वच्छता को लेकर समझाना चाह रहे हैं कि एक तरफ तुम खुद ही अपने प्रमाद से गंदगी पैदा करोगे और फिर स्वच्छता अभियान चलाओगे तो यह तो ठीक बात नहीं है | स्वच्छता उसे कहते हैं जहाँ गंदगी पैदा ही न हो | इसलिए सफाई रखना जरूरी है लेकिन सफाई करना मजबूरी है | सर्वप्रथम हमारी जीवन शैली ऐसी होनी चाहिए जिससे कचड़ा पैदा ही न हो , और बहुत बचाने पर भी जो कचड़ा हो ही जाय उसका कुशलता पूर्वक निपटारा किया जाय ताकि ऐसा न हो कि वह किसी नयी समस्या की वजह बन जाय |हम कह सकते हैं कि भगवान् महावीर (Lord Mahavir) ने सफाई करो की जगह सफाई रखो पर ज्यादा जोर दिया जो काफी प्रासंगिक है | अतः हम शुद्धता से रहें ताकि स्वच्छता की जरूरत ही न पड़े |

*जैनदर्शन विभाग ,दर्शन संकाय

श्री लालबहादुरशास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत

विश्वविद्यालय )

नई दिल्ली-११००१६

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected!